अच्युतं केशवं कृष्ण-दामोदरं,
राम-नारायणं जानकी-वल्लभम् ॥
कौन कहते हैँ भगवान आते नहीं
तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
अच्युतं केशवं कृष्ण-दामोदरं,
राम-नारायणं जानकी-वल्लभम् ॥
कौन कहते हैँ भगवान खाते नहीं,
बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ।
अच्युतं केशवं कृष्ण-दामोदरं,
राम-नारायणं जानकी-वल्लभम् ॥
कौन कहते हैँ भगवान सोते नहीं,
माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ।
अच्युतं केशवं कृष्ण-दामोदरं,
राम-नारायणं जानकी-वल्लभम् ॥
कौन कहते हैँ भगवान नाचते नहीं,
तुम गोपी के जैसे नचाते नहीं ।
अच्युतं केशवं कृष्ण-दामोदरं,
राम-नारायणं जानकी-वल्लभम् ॥